गुरू: एपिसोड 4 - डर का साया
BBC
गुरू के चौथे एपिसोड में सुनिए प्रेरणा की कहानी कि कैसे वो इस दलदल में फंस गईं.
बीबीसी हिन्दी की ख़ास पेशकश “गुरू ” – दुनिया के एक प्रतिष्ठित योग संस्थान की बीबीसी इन्वेस्टीगेशन. इस पड़ताल के दौरान बीबीसी संवाददाता इशलीन कौर ने ऐसी कई महिलाओं से बात की जिन्होंने स्वीकार किया कि उनका भी शोषण हुआ. जूली, ल्यूसील, पामेला, वेंडी ये वो नाम हैं, जिन्होंने शिवांनद आश्रम को छोड़ दिया. लेकिन इस कहानी में अभी और भी नाम आने बाकी हैं. गुरू के चौथे एपिसोड में सुनिए प्रेरणा की कहानी कि कैसे वो इस दलदल में फंस गईं.More Related News