
गुरु की राशि पर शुरू होने वाली है शनि साढ़े साती, कहीं आपकी राशि भी तो ये नहीं?
ABP News
शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी न किसी राशि पर शनि की साढ़े साती (Shani Sade Sati) शुरू हो जाती है. इस ग्रह का राशि परिवर्तन 29 अप्रैल 2022 में होगा.
Shani Sade Sati: शनि साढ़े साती का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक भय सा छा जाता है. क्योंकि अधिकतर लोग शनि को बुरे परिणाम देने वाला ही ग्रह मानते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र अनुसार ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. शनि कर्मफल दाता हैं. ये अच्छे कर्मों का अच्छा फल देते हैं और बुरे कर्मों का बुरा फल. शनि जब भी राशि बदलते हैं तो किसी न किसी राशि पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाती है. इस ग्रह का राशि परिवर्तन 29 अप्रैल 2022 में होगा. इस दौरान शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जानिए शनि के इस गोचर से किस राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जायेगी.
इस राशि पर शुरू होगी शनि साढ़े साती: शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही गुरु ग्रह की राशि मीन पर शनि साढ़े साती का पहला चरण शुरु हो जायेगा. इसे उदय चरण भी कहते हैं. ज्योतिष जानकारों के मुताबिक शनि का मीन राशि वालों पर उतना नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता जितना बाकी राशियों के जातकों पर पड़ता है. इसी के साथ इस दौरान धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या का प्रारंभ हो जायेगा. मीन राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति 17 अप्रैल 2030 में मिलेगी.