![गुरुद्वारे का ‘ऑक्सीजन लंगर’ जो कोरोना मरीज़ों को दे रहा सांस- प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/8BD9/production/_118410853_gettyimages-1232669645.jpg)
गुरुद्वारे का ‘ऑक्सीजन लंगर’ जो कोरोना मरीज़ों को दे रहा सांस- प्रेस रिव्यू
BBC
ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में एक गुरुद्वारे में बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है और वहां पर बड़ी संख्या में मरीज़ पहुंच रहे हैं.
कोरोना महामारी के इस दौर में कई तरह से लोगों की मदद की जा रही है. इसी कड़ी में ग़ाज़ियाबाद के इंदिरापुरम के एक गुरुद्वारे में कोविड-19 मरीज़ों के लिए बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है. द इंडियन एक्सप्रेस अख़बार अपनी रिपोर्ट में लिखता है, गुरुद्वारे में 'ऑक्सीजन लंगर' की व्यवस्था खालसा हेल्प इंटरनेशनल संगठन और गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा ने मिलकर दो सप्ताह पहले की थी. इसके तहत एक बड़े टेंट में बेड, ऑक्सीजन सिलिंडर, कॉन्सेंट्रेटर्स, मास्क की व्यवस्था की गई है. इस टेंट में पंखों और कूलर की भी व्यवस्था है. अगर किसी को बेड नहीं मिलता है तो वो कुर्सी पर भी बैठ सकता है. गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष और खालसा हेल्प के संस्थापक सदस्य गुरप्रीत सिंह रम्मी कहते हैं, "गुरुद्वारे में हमारे पास 25-30 बेड हैं. 70 से अधिक मरीज़ हर रोज़ यहाँ आ रहे हैं. हम किसी को मना नहीं करते हैं." "हमें कई राज्यों से दान भी आ रहा है लेकिन ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करना कठिन है."More Related News