
गुरुग्राम-सोहना सिक्स लेन और 22 किमी लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग जनता के लिए खुला
NDTV India
लगभग 7 किमी के कुल एलिवेटेड सेक्शन के साथ 6 लेन नियंत्रित कॉरिडोर तक पहुँचने के लिए एलिवेटेड सड़कों का नया खंड विकसित किया गया है.
रोजाना सोहना से गुरुग्राम आने वाले वाहन चालकों के पास राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में नए गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग के सौजन्य से यात्रा में कम समय लगेगा, जिसे यातायात के लिए खोल दिया गया है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विटर पर 22 किलोमीटर लंबे गुरुग्राम-सोहना राष्ट्रीय राजमार्ग की पहली तस्वीरें साझा कीं. यह खबर उन यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आई है, जो सोहना से दक्षिण गुरुग्राम के रास्ते में NH8 पर लंबी भीड़ का सामना करते थे. 22 किमी 6-लेन सड़क पर अब सोहना तक की यात्रा का समय महज 20 मिनट होगा. #ConnectingIndia with Prosperity!
More Related News