गुरुग्राम में गिरी तीन मंजिला इमारत, कईयों के मलबे में दबे होने की आशंका
NDTV India
यह इमारत Cargo Deluxe Company के परिसर में स्थित थी और इसमें कंपनी के कर्मचारी ही रह रहे थे.
गुरुग्राम के एक गांव में तीन मंजिला इमारात गिर गई है. ख्वासपुर गांव में स्थित इमारत रविवार शाम को गिरी है. अधिकारियों ने बताया, इमारत के मलबे के नीचे कई लोगो के फंसे होने की आशंका है और राहत एवं कार्य टीम मौके पर है. यह इमारत 'Cargo Deluxe Company' के परिसर में स्थित थी और इसमें कंपनी के कर्मचारी ही रह रहे थे.More Related News