
गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे की निर्माणाधीन फ्लाईओवर की स्लैब गिरी, 3 जख्मी
NDTV India
बीते दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने द्वारका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया था और काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था. गौरतलब है कि इससे पहले सोहना रोड पर बन रहे एलिवेटिड फ्लाईओवर की स्लैब गिरी थी.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के गुरुग्राम और द्वारका के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन एलिवेटिड फ्लाईओवर की स्लैब गिर गई है. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा आज सुबह तकरीबन 6 और 7 बजे के बीच हुआ, जब फ्लाईओवर का स्लैब भरभरा कर गिर गया. हादसा दौलताबाद और बजघेड़ा के बीच हुआ है. पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुबह 7.30 बजे के करीब हुई है.More Related News