गुरमीत राम रहीम: 'करोड़ों के बाबा' से रेप और मर्डर के दोषी तक
BBC
1990 में गुरमीत राम रहीम के गद्दी संभालने के बाद से ही लगातार डेरा सच्चा सौदा के साथ विवाद जुड़ा रहा है
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को डेरा प्रेमी रंजीत सिंह की हत्या के मामले में दोषी क़रार दिया गया है.
पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें मामले में दोषी ठहराया है. इस मामले में गुरमीत राम रहीम सिंह के अलावा पाँच अन्य लोगों को भी दोषी पाया गया है और 12 अक्टूबर को इनकी सज़ा का एलान होगा.
हालांकि, राम रहीम बलात्कार और एक पत्रकार की हत्या के मामले में पहले से ही जेल में सज़ा काट रहे हैं.
डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना ने की थी. 1990 में गुरमीत सिंह ने डेरा प्रमुख की गद्दी संभाली. इनके गद्दी संभालने के बाद से सच्चा सौदा और विवाद का चोली दामन का नाता हो गया.
देखते हैं राम रहीम के डेरा प्रमुख बनने के बाद से कब-कब क्या हुआ.