
गुड़ियों में ‘जान डालने’ का हुनर रखती हैं ये महिला
BBC
हम सभी के पास ऐसे खिलौने होते हैं जिन्हें हम फेंक नहीं पाते. रेबेका उनमें जान डाल देती हैं.
हम सभी के पास ऐसे खिलौने होते हैं जिन्हें हम फेंक नहीं पाते. लॉकडाउन के दौरान रेबेका को एक आइडिया आया. उन्होंने एक विज्ञापन देकर लोगों से अपनी पुरानी गुड़िया उन्हें देने के लिए कहा. उन्हें इसपर गज़ब की प्रतिक्रिया मिली और बहुत सारे लोगों ने उनके पास अपनी गुड़िया भेज दीं. जिन्हें रेबेका ने पूरी तरह बदल दिया. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News