गुड़गांव में विहिप की रैली में तलवार लिए लोगों ने नारेबाज़ी की; अज्ञात के ख़िलाफ़ एफ़आईआर
The Wire
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बीते रविवार को गुड़गांव में ‘भव्य भगवा यात्रा’ का आयोजन किया था. गुड़गांव पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि रैली अवैध थी, क्योंकि इसकी अनुमति नहीं ली गई थी. हालांकि पुलिस ने कहा कि अभी तक इसमें शामिल लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है, इसलिए अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने बीते रविवार को गुड़गांव में ‘भव्य भगवा यात्रा’ का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने कथित तौर पर नारेबाजी की और उन्हें हथियार लहराते हुए देखा गया. तीन किमी लंबी रैली सेक्टर पांच से अतुल कटारिया चौक तक निकाली गई.
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, गुड़गांव पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि रैली अवैध थी, क्योंकि विहिप ने इसके लिए अनुमति नहीं ली थी. पुलिस ने कहा कि उन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ शांति भंग करने, हथियार लहराने और वैमनस्य पैदा करने का मामला दर्ज किया है. अभी तक इसमें शामिल लोगों की पहचान नहीं की जा सकी है, इसलिए अब तक कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है.