![गुड़गाँव में नमाज़ को लेकर अब दूसरी जगह पर हंगामा, पुलिस को मिली चिट्ठी- प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/6099/production/_121192742_gettyimages-1317419494.jpg)
गुड़गाँव में नमाज़ को लेकर अब दूसरी जगह पर हंगामा, पुलिस को मिली चिट्ठी- प्रेस रिव्यू
BBC
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से कहा कि अगर अगले शुक्रवार को उसी जगह पर नमाज़ हुई तो ऐसे में कोई 'दुर्भाग्यपूर्ण घटना' हो सकती है और इसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन की होगी.
गुड़गाँव में नमाज़ को लेकर विवाद और एक वर्ग के लोगों का विरोध थमता नज़र नहीं आ रहा है.
अंग्रेज़ी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ पहले शहर के सेक्टर-47 में नमाज़ को लेकर हंगामा हुआ और अब ऐसा ही कुछ सेक्टर 12A के चौक पर देखने को मिला.
रिपोर्ट के मुताबिक़ सेक्टर 12A में जुमे की नमाज़ के दौरान कम से कम 30 प्रदर्शनकारी वहाँ पहुँच गए, जिनमें से कुछ बजरंग दल से ताल्लुक रखने वाले भी थे.
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों की भारी मौजूदगी में 'जय श्री राम' और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए.
विरोध करने वालों का कहना था कि चौक पर 'बाहरी लोग' 'ग़ैरक़ानूनी ढंग' से नमाज़ पढ़ रहे हैं.