गुड़गाँव: गुरुद्वारे में नमाज़ पढ़ सकते हैं मुसलमान- प्रेस रिव्यू
BBC
एक ओर जहाँ खुले में नमाज़ के लिए आवंटित 37 जगहों में से अधिकांश जगहों की अनुमति रद्द कर दी गई है वहीं गुरुग्राम की गुरुद्वारा समिति ने पहल की है.
गुरुग्राम में खुले में नमाज़ अदा करने के मामले में लगातार बढ़ती राजनीति और विवाद के बीच गुरुद्वारों के एक स्थानीय संघ ने नमाज़ के लिए गुरुद्वारे के द्वार खोलने की घोषणा की है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस ख़बर को प्रमुखता से जगह दी है. अख़बार के अनुसार, पिछले कुछ हफ़्ते से कुछ दक्षिणपंथी संगठनों और कुछ स्थानीय लोगों के विरोध के कारण शुक्रवार की नमाज़ के लिए पहले जिन जगहों पर अनुमति थी, उनमें से अधिकांश के लिए अनुमति रद्द कर दी गई है. ऐसे में एक स्थानीय गुरुद्वारा संघ ने घोषणा की है कि वे शुक्रवार की नमाज़ गुरुद्वारे में करने की अनुमति देंगे.
गुरुग्राम की गुरुद्वारा सिंह सभा समिति के तहत पाँच गुरुद्वारे आते हैं. एक गुरुद्वारा सदर बाज़ार सब्ज़ी मंडी में, एक मेदांता के पास सेक्टर 39 में, एक सेक्टर 46 में, एक जैकबपुरा में और एक मॉडल टाउन में है.
समिति का कहना है कि वे प्रशासन से अनुमति मांगेंगे कि मुसलमानों को गुरुद्वारे में नमाज़ अदा करने की अनुमति दी जाए. समिति के एक सदस्य हैरी सिंधु ने कहा कि यह काफ़ी दुखद है कि मुसलमानों के खुले में नमाज़ अदा करने का विरोध किया जा रहा है.