
गुटखा विज्ञापन से जुड़ने को लेकर नाराज फैंस से अक्षय कुमार ने मांगी माफी, कही दिल जीत लेने वाली बात
ABP News
अक्षय कुमार को फैंस जितना पसंद करते हैं, एक्टर भी उतना ही उनका ध्यान रखते हैं. इस बात का ताजा उदाहरण उनके एक पोस्ट में झलक रहा है.
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार को लोगों से जितना प्यार व सम्मान मिलता है, उसे व भली-भांति निभाना पसंद करते हैं. एक्टर भी अपने फैंस को उतना ही चाहते हैं और कोशिश करते हैं कि उन्हें नाराज न करें. इसका बात का जीता जागता उदाहरण उन्होंने अपने लेटेस्ट पोस्ट में दिया है.
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ विमल इलाइची से जुड़े उत्पादों के विज्ञापन में नजर आए थे. विमल इलाइची एक ऐसा ब्रांड है जो तंबाकु उत्पाद भी बेचता है. ऐसे में फैंस ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक्टर की कड़ी आलोचना की थी. अब उसी एंडोर्समेंट को लेकर अक्षय ने अपने चाहने वालों से माफी मांगी है.
More Related News