गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव : BJP बड़े बहुमत की ओर, आप का भी फिर शानदार प्रदर्शन
NDTV India
Gujarat Local Body Polls Results: शुरुआती रुझानों में 81 नगर निकायों में से अधिकतर पर बीजेपी को बढ़त मिली हुई दिख रही है. वहीं, जिला और तालुका पंचायत के लिए विपक्षी कांग्रेस के पक्ष में पड़े वोटों और बीजेपी के पक्ष में रहे वोटों के बीच का दायरा काफी चौड़ा दिख रहा है.
गुजरात के स्थानीय निकाय चुनाव (Gujarat Municipal Election) में बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. तमाम नगरपालिकाओं की कुल 8474 सीटों में से 2085 सीटें BJP की झोली में अब तक जा चुकी हैं. जबकि उसकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस (Congress) कोसों दूर है. आम आदमी पार्टी (AAP) ने 15 सीटें जीतकर फिर अपनी बढ़ती ताकत दिखाई है. कुल 81 नगरपालिकाओं में से 75 पर बीजेपी बड़े बहुमत की ओर बढ़ रही है. कांग्रेस 4 और और आप को दो नगरपालिकाओं में बढ़त है. बता दें कि गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं.More Related News