गुजरात से लेकर केरल और राजस्थान तक, किस राज्य के कितने निवासी यूक्रेन में फंसे? सामने आई ये जानकारी
ABP News
यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को खाना, पानी और नकदी खत्म होने के जोखिम का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वे खाली बंकरों और सुरंगों में शरण लिए हुए हैं.
यूक्रेन में करीब 16 हज़ार भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं, जिनमें अधिकतर छात्र हैं. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण का शुक्रवार को दूसरा दिन था. इन छात्रों में लगभग 2,500 गुजरात से और 2,320 केरल से हैं. ये छात्र खार्किव और कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. यूक्रेन में तनाव बढ़ने के बीच भारत में मौजूद इन छात्रों के परिवार चिंतित हैं. वहीं, कई राज्य सरकारों ने केंद्र से उनकी सुरक्षित निकासी के लिए तत्काल व्यवस्था करने का अनुरोध किया है.
तमिलनाडु सरकार का अनुमान है कि राज्य के लगभग 5,000 छात्र और प्रवासी यूक्रेन में फंसे हुए हैं. राज्य ने घोषणा की कि वह छात्रों की वापसी से संबंधित सभी खर्च वहन करेगा. महाराष्ट्र के लगभग 1,200 छात्र और छत्तीसगढ़ के 70 छात्रों सहित 100 निवासी वहां फंसे हुए हैं. गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल यूक्रेन में फंसे करीब 2,500 छात्रों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए केंद्र के साथ संपर्क में हैं.