
गुजरात से टकराया चक्रवात ‘ताउते’, तेज हवा के साथ हो रही है भारी बारिश
ABP News
चक्रवात ताउते के मद्देनजर गुजरात में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 54 टीमें तैनात हैं.
नई दिल्ली: चक्रवात ‘ताउते’ गुजरात से टकरा गया. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी है. चक्रवात के मद्देनजर गुजरात में 1.5 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना पड़ा. वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, राज्य में इस चक्रवात की वजह से छह लोगों की मौत हो गई और लोग घायल हुए. चार जानवरों की भी मौत हुई. इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उष्णकटिबंधीय तूफान 'ताउते' एक बहुत ही भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है और इसके शाम तक गुजरात तट तक पहुंचने और रात 8 से 11 बजे के बीच इसे पार करने की संभावना है.More Related News