गुजरात से कोलंबो जा रहे मर्चेंट शिप में ब्लास्ट के बाद लगी आग, बुझाने के लिए श्रीलंका ने भारत से मांगी मदद
ABP News
भारतीय तटरक्षक बल के मुताबिक, हालांकि मर्चेंट वैसल, एक्सप्रेस-पर्ल से सभी क्रू-मेम्बर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन जहाज में आग लगने से समंदर में प्रदूषण फैलने का खतरा पैदा हो गया है.
नई दिल्ली: कोलंबों के करीब एक जहाज में लगी आग को बुझाने के लिए श्रीलंका ने भारत से मदद मांगी है. श्रीलंका की मदद के लिए भारतीय तटरक्षक बल ने अपने दो जहाज और एक विमान को कोलंबो रवाना कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, जिस मर्चेंट शिप में आग लगी है वो गुजरात के हजीरा से कोलंबो जा रहा था. बलास्ट के बाद इस जहाज में आग लगी है. भारतीय तटरक्षक बल के मुताबिक, हालांकि मर्चेंट वैसल, एक्सप्रेस-पर्ल से सभी क्रू-मेम्बर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है, लेकिन जहाज में आग लगने से समंदर में प्रदूषण फैलने का खतरा पैदा हो गया है. इसीलिए श्रीलंका ने भारत सरकार से आग को जल्द से जल्द बुझाने के लिए मदग मांगी थी. इसीलिए कोस्टगार्ड (तटरक्षक बल) ने आईसीजीएस वैभव और एक टग वाटर-लिली के अलावा एक डोरनियर एयरक्राफ्ट को कोलंबो रवाना कर दिया है.More Related News