गुजरात : समुद्र में बहता मिला कंटेनर, मछुआरों की मदद से किनारे लाया गया
NDTV India
तटरक्षक बल सूत्रों के मुताबिक कंटेनर से कुछ पासपोर्ट, लाइफ बोट, और दूसरे सामान मिले हैं. उमर गांव पुलिस को ONGC हेल्पलाइन देकर उनसे संपर्क करने को कह दिया गया है.
गुजरात समुद्री सीमा में उमरगांव के पास एक कंटेनर बहता हुआ मिला है. मछुआरों की मदद से उसे खींचकर समंदर किनारे लाया गया. पिछले दिनों भारतीय तटरक्षक बल ने समंदर किनारे सभी एजेंसियों को अलर्ट किया था कि ताऊते तूफान की वजह से हुए हादसे को 4 से 5 दिन बीत गए हैं. हवा का रुख जमीन की तरफ है तो शव या दूसरी वस्तुएं किनारे लग सकती हैं. इसलिए ऐसा कुछ दिखने पर तटरक्षक बल को सूचित करें.More Related News