![गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री, केजरीवाल बोले- 2022 में हम सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/14/684893d7fb87a990c7154bef99f35d5a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री, केजरीवाल बोले- 2022 में हम सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे
ABP News
यह दूसरा मौका है जब केजरीवाल गुजरात गए हैं. वह इससे पहले फरवरी में सूरत गए थे, जहां स्थानीय निकाय चुनाव में पहली बार चुनाव मैदान में उतरी उनकी पार्टी मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी थी.
अहमदाबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अहमदाबाद में ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी गुजरात में 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. अरविंद केजरीवाल आज अहमदाबाद दौरे पर हैं. आज अहमदाबाद में उन्होंने आप प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया. वरिष्ठ पत्रकार इसुदानभाई गढ़वी ने अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी में शामिल भी हुए. गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं. आप कार्यालय के उद्धाटन से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे केजरीवाल ने कहा कि आप गुजरात में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के खिलाफ एक भरोसेमंद विकल्प है. उन्होंने कहा, '2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में आप सभी सीटों में चुनाव लड़ेगी. आप, बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ एक भरोसेमंद विकल्प है. गुजरात में जल्द बदलाव होगा.'More Related News