![गुजरात: लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले, सरकार ने संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार किए अलग वॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/07/2db28520bb2df2cd25920285f431bb0f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गुजरात: लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले, सरकार ने संक्रमितों के इलाज के लिए तैयार किए अलग वॉर्ड
ABP News
कोरोना वायरस के साथ साथ अब ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ़ने लगा है. गुजरात में अबतक ब्लैक फंगस के 40 मामले सामने आ चुके हैं. राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों के लिए सेपरेट वार्ड तैयार किया है, जिससे संक्रमण ज्यादा ना फैले.
कोरोना वायरस के साथ साथ अब देश में म्यूकोरमाइकोसिस यानी ब्लैक फंगस का खतरा भी बढ़ गया है. गुजरात में ब्लैक फंगस के 40 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस देखा गया है. गुजरात के सूरत में ब्लैक फंगस की वजह से 8 मरीजों की आंखों की रोशनी चली गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. कोरोना की वजह से यह संक्रमण ज्यादा फैल रहा है और देर से इलाज मिलने से मरीज की मौत भी हो सकती है. सरकार ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अलग वॉर्ड बनाया है ताकि समय रहते संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में भी यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हाल ही में मुंबई में 29 वर्षीय शख्स में म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) का संक्रमण देखा गया. यह शख्स कोरोना से ठीक हो चुका था. हालात ज्यादा बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई. दिमाग में इन्फेक्शन को फैलने से रोकने के लिए डॉक्टरों को ऊपरी जबड़ा हटाना पड़ा. फिलहाल मुंबई में इस घातक संक्रमण के 18 मरीज भर्ती हैं.More Related News