गुजरात में 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, सभी छात्रों को अगली कक्षा में किया जाएगा प्रमोट
ABP News
छात्रों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाने के लिये गुजरात सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दिया है. इसके बाद अब छात्रों को अगली कक्षाओं में प्रमोट कर दिया जाएगा.
अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा रद्द करने और उन सभी को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का फैसला किया गया है. एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का यह निर्णय मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने विद्यार्थियों के व्यापक हित में और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लिया है. विज्ञप्ति के अनुसार पिछले प्रयासों में असफल रहे और इस साल फिर परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के बारे में कोविड-19 के मामले घटने पर स्थिति के आकलन के बाद निर्णय लिया जाएगा.More Related News