![गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,152 नये मामले सामने आये, 81 और मरीजों की मौत](https://c.ndtvimg.com/2021-01/lh4t96s8_coronavirus-india-pti-650_650x400_05_January_21.jpg)
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,152 नये मामले सामने आये, 81 और मरीजों की मौत
NDTV India
अहमदाबाद जिले में 28 लोगों, सूरत में 26, राजकोट में 10, वडोदरा में सात, गांधीनगर में तीन, साबरकांठा और बनासकांठा में दो-दो और आणंद, भरूच तथा जूनागढ़ में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. पिछले 24 घंटे के दौरान अहमदाबाद शहर में कोविड-19 के 2,631 नये मामले दर्ज किये गये. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 44,298 हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 3,023 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,26,394 पर पहुंच गई है.
गुजरात में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ हजार से अधिक नये मामले सामने आये जो महामारी शुरू होने के बाद एक दिन में आये सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमण के 8,152 मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 3,75,768 पर पहुंच गई. विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 81 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,076 हो गई. यह राज्य में एक दिन में मृतकों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.More Related News