गुजरात में कंझावला जैसा कांड, कार में फंसा बाइक सवार, पत्नी गिरी-पति को 12 KM तक घसीटा
AajTak
सूरत में हिट एंड रन का ये केस 18 जनवरी की रात का है. पुलिस के मुताबिक, सागर पाटिल अपनी पत्नी के साथ बाइक से सूरत के कदोदरा-बारडोली रोड पर जा रहे थे. तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. सागर कार के नीचे फंस गए. चालक ने कार नहीं रोकी. वह चलाता रहा. जबकि सागर की पत्नी सड़क पर गिर गईं.
गुजरात के सूरत में दिल्ली के कंझावला जैसा कांड सामने आया है. यहां एक 24 साल के युवक की बाइक कार से टकरा गई. इसके बाद बाइक सवार को कार चालक ने 12 किलोमीटर तक घसीटा. कार चालक युवक को तब तक घसीटते रहे, जब तक उसने दम नहीं तोड़ दिया. इस केस ने दिल्ली के दर्दनाक अंजलि केस की यादें ताजा कर दीं. दिल्ली में 1 जनवरी को कार सवार युवकों ने 20 साल की अंजलि को 12 किलोमीटर तक सड़क पर घसीटा था. इससे उसकी मौत हो गई थी.
हिट एंड रन का ये केस 18 जनवरी की रात का है. पुलिस के मुताबिक, सागर पाटिल अपनी पत्नी के साथ बाइक से सूरत के कदोदरा-बारडोली रोड पर जा रहे थे. तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. सागर कार के नीचे फंस गए. चालक ने कार नहीं रोकी. वह चलाता रहा. जबकि सागर की पत्नी सड़क पर गिर गईं. इसके बाद वे हॉस्पिटल पहुंची और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी.
जब पुलिस पहुंची तो सागर एक्सीडेंट की जगह पर नहीं था. बाद में पुलिस को 12 किलोमीटर दूर सागर का शव मिला. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि सागर की मौत कार में फंसकर घसीटने से हुई. एक चश्मदीद ने अपने फोन में कार का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, इससे पुलिस को कार की पहचान करने में मदद मिली. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
दिल्ली में अंजलि को भी घसीटा गया था
1 जनवरी की रात जब देशभर में न्यू ईयर का जश्न मनाया जा रहा था, तब दिल्ली की एक लड़की को सड़कों पर घसीटा जा रहा था. कार सवार अंजलि को तब तक घसीटते रहे, जब तक वह 15 किलोग्राम के शव के टुकड़े में तब्दील नहीं हो गई. पुलिस ने इस मामले में कार में बैठे 5 युवकों को गिरफ्तार किया था. बाद में दो और लोग इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे. पुलिस ने बताया था कि अंजलि अपनी दोस्त के साथ स्कूटी से न्यू ईयर की पार्टी करके लौट रही थी. तभी रास्ते में कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. अंजलि कार के नीचे फंस गई. कार सवार उसे 12 किलोमीटर तक घसीटते रहे. इससे अंजलि की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, कार सवार युवकों को पता चल गया था कि एक लड़की उनके कार के नीचे फंसी है. लेकिन वे लगातार कार चलाते रहे, उन्होंने लड़की को इसलिए कार से नहीं निकाला, कि कहीं कोई उन्हें देख न ले.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.