
गुजरात में 'आप' नेताओं पर हमला, भाजपा पर आरोप, जानें क्या बोले अरविंद केजरीवाल
NDTV India
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गुजरात के जूनागढ़ में पैदल मार्च के दौरान उनके कुछ नेताओं पर हमला किया गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. पार्टी ने दावा किया है कि हमले के पीछे भाजपा का हाथ है और वे स्थानीय निकाय चुनावों में आप के प्रदर्शन से स्तब्ध हैं. बीजेपी ने आरोपों से इनकार किया है.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि गुजरात के जूनागढ़ में पैदल मार्च के दौरान उनके कुछ नेताओं पर हमला किया गया, जिसमें 10 लोग घायल हो गए. पार्टी ने दावा किया है कि हमले के पीछे भाजपा का हाथ है और वे स्थानीय निकाय चुनावों में आप के प्रदर्शन से स्तब्ध हैं. बीजेपी ने आरोपों से इनकार किया है. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. आप के विस्तार की सूची में पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और गुजरात भी शीर्ष पर हैं. आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि उन्होंने इस मुद्दे पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से बात की है.More Related News