गुजरात, महाराष्ट्र के बंदरगाह मादक पदार्थों की तस्करी के नए मार्ग के रूप में उभरे हैं: पंजाब पुलिस
The Wire
पंजाब पुलिस के महानिरीक्षक सुखचैन सिंह गिल ने बताया है कि पिछले दो महीनों में गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों के माध्यम से तस्करी की हुई 185.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सोमवार को कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाह देश में मादक पदार्थों की तस्करी के नए रास्ते बनकर उभरे हैं और इनके जरिये नशीले पदार्थों की तस्करी को बढ़ावा मिल रहा है.
पंजाब के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि पिछले दो महीनों में गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाहों के माध्यम से तस्करी की 185.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.
पुलिस ने रविवार को कहा कि उन्होंने गुजरात के भुज से आ रहे एक ट्रक से 38 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है.
इन नशीले पदार्थों को संभवत: गुजरात के समुद्री मार्ग से भारत की सीमाओं में लाया गया था.
More Related News