
गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा के बाद अब इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई 'द कश्मीर फाइल्स'
ABP News
इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की देशभर में चर्चा हो रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है.
इन दिनों विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की देशभर में चर्चा हो रही है. 'द कश्मीर फाइल्स' को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है जिसके बाद से फिल्म सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म को अच्छे रिव्यू तो मिल ही रहे हैं, इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. इन सबके बीच सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि देश के कई राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. गुजरात, मध्यप्रदेश और हरियाणा में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था. इसके बाद अब कर्नाटक में भी फिल्म टैक्स फ्री हो गई है.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को, ‘द कश्मीर फाइल्स’को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. ये फिल्म कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों की हत्या और उनके पलायन पर आधारित है. बोम्मई ने फिल्म को टैक्स फ्री करते हुए ट्वीट किया 'कश्मीरी पंडितों को उनके गृह क्षेत्र से निकालने की मार्मिक कथा को ईमानदारी से पर्दे पर दिखाने के लिए विवेक अग्निहोत्री को बधाई. फिल्म के समर्थन और लोगों को इसे देखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए हम इसे कर्नाटक में टैक्स फ्री करेंगे'.