
गुजरात: भरूच के वेलफेयर हॉस्पिटल में आग, 18 कोरोना मरीजों की मौत
The Quint
Bharuch Hospital Fire: गुजरात के भरूच में वेलफेयर हॉस्पिटल में शनिवार रात एक बजे लगी आग, अब तक 18 कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की मौत Fire Spread In Welfare Hospital Of Bharuch At One AM, 18 Corona Patient Dead Till Now
शनिवार को गुजरात के भरूच में एक हॉस्पिटल में आग लग गई, जिसके चलते 18 कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की जान चली गई. रिपोर्टों के मुताबिक आग वेलफेयर हॉस्पिटल में रात एक बजे आग लगी थी. उस दौरान इस चार मंजिला अस्पताल में 50 मरीज भर्ती थे.इस खबर को नए इनपुट्स के साथ अपडेट किया जा रहा है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)Published: 01 May 2021, 7:42 AM IST...More Related News