
गुजरात: बिलक़ीस बानो के गृहनगर रणधीकपुर में सड़क दुर्घटना के बाद तनाव
The Wire
गुजरात के दाहोद ज़िले में रणधीकपुर में बीते 7 मार्च को यहीं के एक मुस्लिम ऑटोरिक्शा चालक से दुर्घटना हो गई थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे. घटना के बाद मृतक और घायल व्यक्ति के परिजनों ने रणधीकपुर के उस इलाके में गए, जहां मुस्लिम रहते थे. इनकी धमकी के बाद मुस्लिम लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है.
गोधरा: गुजरात के दाहोद जिले के लिमखेड़ा तालुका में आने वाले वाला रणधीकपुर गांव साल 2002 के दंगों के दौरान खबरों में था, जब बिलकीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था और उनके परिवार के कई सदस्यों को उनके सामने जान से मार दिया गया था.
इस घटना को अदालतों ने 2002 में राज्य में हुए दंगों के दौरान सबसे खराब मामलों में से एक माना था.
इस क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में सामान्य स्थिति देखी गई थी, जहां दंगों से प्रभावित लोग अपने घरों में रहने के लिए वापस आ गए थे, लेकिन बीते 7 मार्च की शाम को एक ऑटो-रिक्शा से हुई दुर्घटना के बाद यहां की शांति भंग फिर हो गई.
बीते 7 मार्च की शाम 5:00 बजे रणधीकपुर और संजेली के बीच स्थित मंडेर गांव में एक ऑटोरिक्शा की रास्ते में जा रहे दो लोगों से टक्कर हो गई.. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति घायल हो गए.