गुजरात: बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने गरबा स्थल पर मुस्लिम युवकों को पीटा
The Wire
गुजरात विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात दो जगहों पर जांच की ताकि दूसरे धर्मों के लोगों को नवरात्रि में भाग लेने से रोका जा सके. चेतावनी दिए जाने के बावजूद दूसरे धर्म के चार युवकों को एक कार्यक्रम स्थल पर देखा गया. कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद को रोकने के लिए उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने माना कि चारों युवकों को पीटा गया था.
अहमदाबाद: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गरबा कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों की भागीदारी को लेकर हंगामा किया. कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गरबा पंडालों में मुस्लिम युवकों की पिटाई की. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. अहमदाबाद: गरबा में दो मुस्लिम युवकों की हुई पिटाई, सूचना मिलने पर चेकिंग करने पहुंचे थे VHP और Bajrang Dal के कार्यकर्ता#BajrangDal #Garba pic.twitter.com/zA4sWcgQ8i
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सिंधु भवन रोड पर एक गरबा पंडाल में चार मुस्लिम युवकों के साथ मारपीट करने का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था. — Raman Yadav💙 (@RamanYa80555770) September 28, 2022
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने अभी तक मामले में शिकायत दर्ज नहीं की है, जबकि दक्षिणपंथी संगठन ने इस घटना के लिए जिम्मेदारी ली है.
गुजरात विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता हितेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की रात दो जगहों पर निरीक्षण किया ताकि दूसरे धर्मों के लोगों को नवरात्रि में भाग लेने से रोका जा सके.