![गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में आठ लोग गिरफ़्तार](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2023/04/Modi-hatao-desh-bachao-posters-in-Ahmedabad.jpeg)
गुजरात: प्रधानमंत्री मोदी के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के आरोप में आठ लोग गिरफ़्तार
The Wire
गुजरात के अहमदाबाद शहर में बीते 30 मार्च को सार्वजनिक स्थानों और सरकारी संपत्तियों पर ‘मोदी हटाओ देश बचाओ’ जैसे नारे लिखे पोस्टर लगाए गए थे. आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि गिरफ़्तार किए गए लोग पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी का आरोप है कि पुलिस कार्रवाई से पता चलता है कि भाजपा डरी हुई है.
नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद शहर में सार्वजनिक स्थानों और सरकारी संपत्तियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से ‘आपत्तिजनक नारों’ से संबंधित पोस्टर लगाने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 31 मार्च को यह जानकारी दी. भाजपा की तानाशाही देखो ! मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर मामले में गुजरात में आम आदमी पार्टी के कार्यकताओं पे आईपीसी की विविध धाराए लगा कर जेल में बंध कर दिया है !ये मोदी और भाजपा का डर नहीं है तो और क्या है ? चाहे जितना भी ज़ोर लगा लो ! आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लड़ेंगे !
द हिंदू में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने कहा कि 30 मार्च को शहर के विभिन्न हिस्सों में ‘अनधिकृत तरीके’ से ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ नारे लिखे पोस्टर लगाए गए थे. — Isudan Gadhvi (@isudan_gadhvi) March 30, 2023
पुलिस ने कहा कि उक्त घटनाओं की जांच के दौरान आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार लोगों की पहचान – नटवरभाई पोपटभाई, जतिनभाई चंद्रकांतभाई पटेल, कुलदीप शरदकुमार भट्ट, बिपिन रवींद्रभाई शर्मा, अजय सुरेशभाई चौहान, अरविंद गोरजीभाई चौहान, जीवनभाई वासुभाई माहेश्वरी और परेश वासुदेवभाई तुलसिया – के रूप में हुई है.