गुजरात: पीपावाव बंदरगाह पर करीब 600 करोड़ की हेरोइन जब्त की गई
AajTak
गुजरात के पीपावाव बंदरगाह पर 100 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई है. इसकी कीमत करीब 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
गुजरात के पीपावाव बंदरगाह पर डीआरआई और एटीएस गुजरात की संयुक्त कार्रवाई में 100 किलो से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल डीआरआई और गुजरात एटीएस की टीम को 9760 किलोग्राम के कंटेनर को धागा वाला बताया गया था. इसकी जांच 28 अप्रैल को की गई. इसमें 100 जंबो बैग में चार संदिग्ध बैग में मिले. जिनका कुल वजन 395 किलोग्राम था, जिसमें धागे थे. क्षेत्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा की गई जांच में पता चला कि ये अफीम और हेरोइन है. सूत्रों के मुताबिक, इसमें 100 किलो से ज्यादा हेरोइन है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ से ज्यादा है.
कांडला बंदरगाह से 205 किलो जब्त इससे दो दिन पहले ही कांडला बंदरगाह से 205 किलो हेरोइन जब्त की गई थी. गुजरात एटीएस और डीआरआई की संयुक्त कार्रवाई में कंटेनर से हेरोइन को बरामद किया गया था. गुजरात के डीजीपी आशीष भाटिया ने बताया कि कांडला बंदरगाह से बरामद की गई 205 किलो हेरोइन के मामले में आगे की जांच डीआरआई द्वारा की जा रही है. इसके मुख्य आरोपी जोबन सिंह को तरण तारण से गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
कोलकाता में 113 करोड़ की खेप जब्त
बीते दो अप्रैल को कोलकाता एयरपोर्ट पर भी हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने इस मामले में दो महिलाओं समेत तीन अफ्रीकी यात्रियों से करीब 113 करोड़ रुपये की 16.15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी.
बीते साल पकड़ी गई थी सबसे बड़ी खेप
इससे पहले कांडला बंदरगाह पर गुरुवार को 260 किलो हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी कीमत करीब 1300 करोड़ रुपये बताई गई थी. बीते साल सितंबर में राज्य के मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से अबतक की सबसे बड़ी खेप बरामद हुई थी. यहां करीब तीन हजार किलो हेरोइन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत 21,000 करोड़ रुपये बताई गई थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.