गुजरात दौरे पर पीएम मोदी ने वाराणसी मॉडल की तारीफ, कहा- देश के बाकी शहरों के लिए है रोल मॉडल
ABP News
पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक बैठक की अध्यक्षता करते वक्त गुजरात सरकार से कहा कि आपको वाराणसी से सीखने की जरूरत है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी के कंटेनमेंट मॉडल को देश के बाकी शहरों के लिए रोल मॉडल बताया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवात ताउते से बनी स्थिति का निरीक्षण करने के लिए बीते दिन गुजरात का दौरा किया. इस बीच पीएम मोदी ने अहमदाबाद में एक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में उन्होंने गुजरात सरकार से कहा कि आपको वाराणसी से सीखने की जरूरत है. दरअसल, मोदी वहां कोरोना और तूफान को लेकर मीटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने वाराणसी मॉडल के बारे में बताया जहां से वे लोकसभा के सांसद हैं. जिनके लोगों से उनका एक अलग किस्म का रिश्ता रहा है.More Related News