
गुजरात: दिवाली पर आतिशबाज़ी को लेकर सांप्रदायिक संघर्ष, 20 से अधिक लोग हिरासत में
The Wire
गुजरात के वडोदरा शहर का मामला. पुलिस ने कहा कि झड़प के दौरान पथराव किया गया और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर एक पेट्रोल बम फेंका गया. इलाके में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और हालात नियंत्रण में हैं.
घटना सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पानीगेट इलाके में सोमवार देर रात करीब 12:45 बजे की है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, वडोदरा सिटी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि झड़प के दौरान पथराव किया गया और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर एक पेट्रोल बम फेंका गया. A communal clash broke out in Vadodara's Panigate area following a disagreement over bursting firecrackers. Stones were pelted and petrol bombs were hurled at police too. #AajNEWJDekhaKya #Vadodara pic.twitter.com/cXHn3MMM3G
वडोदरा के पुलिस उपायुक्त यशपाल जगनिया ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों में एक व्यक्ति शामिल है, जिसने कथित रूप से संघर्ष शुरू होने के करीब एक घंटे बाद तीसरी मंजिल के एक घर से एक पुलिसकर्मी पर बम फेंका था. — NEWJ (@NEWJplus) October 25, 2022
अधिकारी के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि एक रॉकेट के गिरने से इलाके में खड़ी एक मोटरसाइकिल में आग लग गई थी.
उन्होंने कहा, ‘पटाखे चलाने और एक दूसरे पर रॉकेट बम फेंकने को लेकर पैदा विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.’