
गुजरात दंगा: नरोदा गाम दंगा मामले में भाजपा की पूर्व मंत्री माया कोडनानी समेत सभी आरोपी बरी
The Wire
गुजरात में अहमदाबाद के नरोदा गाम में 28 फरवरी 2002 को सांप्रदायिक दंगे के दौरान 11 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 86 आरोपी बनाए गए थे, जिनमें गुजरात सरकार की पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी भी शामिल थे. नरोदा गाम में नरसंहार उस साल के नौ बड़े सांप्रदायिक दंगा मामलों में से एक था.
अहमदाबाद: 28 फरवरी 2002 को अहमदाबाद के नरोदा गाम में हुए सांप्रदायिक दंगों के दौरान 11 लोगों की हत्या किसने की, कोई नहीं जानता. ऐसा इसलिए क्योंकि नरसंहार के 21 साल बाद गुरुवार (20 अप्रैल) को इस मामले में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व मंत्री माया कोडनानी और बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू बजरंगी सहित सभी आरोपी बरी हो गए हैं.
बचाव पक्ष के एक वकील ने अदालत के बाहर मीडिया से कहा, ‘सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है. हम फैसले की प्रति का इंतजार कर रहे हैं.’
यहां तक कि आरोपियों के रिश्तेदारों सहित अदालत के बाहर जमा भीड़ ने ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ फैसले का स्वागत किया.
मामले में कुल 86 आरोपी थे, लेकिन उनमें से 18 की बीच अवधि में ही मौत हो गई थी.