गुजरात: टी-शर्ट पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस MLA को अध्यक्ष के आदेश पर निकाला गया बाहर
NDTV India
जब सोमनाथ सीट से विधायक चुड़ासमा (40) सोमवार को फिर से टी-शर्ट पहनकर सदन में आए तो त्रिवेदी ने उन्हें पुराना दिशा-निर्देश याद दिलाया और उनसे शर्ट, कुर्ता या कोट पहनकर वापस बैठक में आने को कहा.अध्यक्ष के आदेश से नाराज चुड़ासमा ने बहस की कि टी-शर्ट में क्या बुराई है और उन्होंने ऐसे ही कपड़े पहनकर चुनाव प्रचार किया था और जीत भी मिली.
गुजरात विधानसभा के सत्र में सोमवार को टी-शर्ट पहनकर पहुंचे कांग्रेस विधायक विमल चुड़ासमा (Vimal Chudasama) को अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी (Speaker Rajendra Trivedi) के आदेश पर सदन से बाहर निकाल दिया गया. एक ओर जहां विधानसभा अध्यक्ष ने दलील दिया कि विधायक को सदन की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए और टी-शर्ट (T-shirt) पहनने से बचना चाहिए, विपक्षी कांग्रेस ने त्रिवेदी के फैसले पर आपत्ति जताते हुए कहा कि किसी भी नियम के तहत सदन में कोई भी कपड़ा पहनने से मना नहीं किया गया है. त्रिवेदी ने पहली बार विधायक निर्वाचित हुए चुड़ासमा से करीब एक सप्ताह पहले टी-शर्ट पहनकर सदन में नहीं आने और भविष्य में इस बात का ध्यान रखने को कहा था.More Related News