![गुजरात चुनाव से पहले कैश बरामदगी जारी, सूरत में कांग्रेस के कार्ड वाली इनोवा कार से मिले 75 लाख रुपये](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202211/cash_5-sixteen_nine.jpg)
गुजरात चुनाव से पहले कैश बरामदगी जारी, सूरत में कांग्रेस के कार्ड वाली इनोवा कार से मिले 75 लाख रुपये
AajTak
गुजरात में सूरत के महिधरपुरा इलाके की ज़दाखाड़ी मोहल्ले में स्थित रंगरेज़ टावर के पास से महाराष्ट्र पासिंग वाली एक इनोवा कार से 75 लाख रुपये बरामद हुए हैं. इससे पहले 11 नवंबर को हुई एक जब्ती में गुजरात में 71.88 करोड़ रुपए का कैश, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और फ्रीबीज जब्त किया गया था.
दिसंबर में होने जा रहे गुजरात चुनाव से पहले कैश बरामद होने का दौर चल पड़ा है. इसी कड़ी में अब सूरत के महिधरपुरा इलाके की जदाखाड़ी मोहल्ले में स्थित रंगरेज टावर के पास से कांग्रेस के कार्ड वाली एक इनोवा कार से 75 लाख रुपये बरामद हुए हैं.
बता दें कि इससे पहले 11 नवंबर को हुई एक जब्ती में गुजरात में 71.88 करोड़ रुपए का कैश, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और फ्रीबीज जब्त किया गया है. आयोग के मुताबिक में कुल 71.88 करोड़ रुपए मूल्य की जब्ती में 64.56 करोड़ रुपए मूल्य की वो चीजें हैं जो मतदाताओं को मुफ्त में बांटी जानी थी.
तब जब्त हुई सामग्री में 66 लाख रुपए की नकदी, तीन करोड़ 86 लाख रुपए कीमत की एक लाख 92 हजार लीटर शराब, 94 लाख रुपए मूल्य के ड्रग्स और एक करोड़ 86 लाख रुपए मूल्य की कीमती धातु यानी सोना आदि जब्त हुए हैं. गुजरात में 17.50 करोड़ रुपए मूल्य की नौ लाख 73 हजार लीटर शराब भी जब्त की गई है.
इसके अलावा सवा करोड़ रुपए मूल्य के ड्रग्स, 14 करोड़ रुपए मूल्य का सोना और अन्य कीमती धातु और 41 लाख की अन्य चीजें बरामद हुई हैं. ये चीजें वोटरों को वोट के बाफले मुफ्त देने के लिए लाई गई थीं. इसी दौरान 50.28 करोड़ रुपए का कैश, शराब, ड्रग्स, कीमती धातु और फ्रीबीज जब्त किया गया है. हिमाचल प्रदेश में 17 करोड़ 83 लाख की नकदी जब्त की गई थी.
गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.
![](/newspic/picid-1269750-20250217022844.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.