![गुजरात चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आप, अरविंद केजरीवाल का ऐलान](https://c.ndtvimg.com/2021-06/vra4v6t_arvind-kejriwal-_625x300_14_June_21.jpg)
गुजरात चुनाव में सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आप, अरविंद केजरीवाल का ऐलान
NDTV India
आम आदमी पार्टी ने गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों में बेहतर प्रदर्शन किया था. सूरत नगर निगम में तो आप विपक्षी दल की भूमिका में है. इस चुनाव में आप ने 27 सीटें जीती थीं. गुजरात में दिसंबर 2022 में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं.
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि अगले साल होने वाले गुजरात विधान सभा चुनाव में उनकी पार्टी राज्य की सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े करेगी. अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'आज गुजरात की जो हालत है, वह बीजेपी और कांग्रेस की सरकारों की कारस्तानी है. पिछले 27 साल से गुजरात में एक ही पार्टी की सरकार है लेकिन पिछले 27 साल इन दोनों पार्टियों की दोस्ती की कहानी है. कहते हैं कि कांग्रेस बीजेपी की जेब में है.'More Related News