
गुजरात: कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद फंगल इन्फेक्शन का खतरा
NDTV India
गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के बाद कवक (Fungi) संक्रमण ‘म्यूकोरमाइकोसिस’ (Mucormycosis) की वजह से आंखों की रोशनी गंवाने के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. यह दावा डॉक्टरों और अधिकारियों ने शनिवार को किया. सूरत के किरण सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के अध्यक्ष माथुर सवानी ने बताया कि कोविड-19 से तीन हफ्ते पहले ठीक हुए मरीज में म्यूकोरमाइकोसिस का पता चला है. सवानी ने बताया, ‘‘यह संख्या 50 तक पहुंच गई है जबकि 60 और मरीज इसके इलाज का इंतजार कर रहे हैं.’’
गुजरात (Gujarat) में कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देने के बाद कवक (Fungi) संक्रमण ‘म्यूकोरमाइकोसिस' (Mucormycosis) की वजह से आंखों की रोशनी गंवाने के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. यह दावा डॉक्टरों और अधिकारियों ने शनिवार को किया. सूरत के किरण सुपर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल के अध्यक्ष माथुर सवानी ने बताया कि कोविड-19 से तीन हफ्ते पहले ठीक हुए मरीज में म्यूकोरमाइकोसिस का पता चला है. सवानी ने बताया, ‘‘यह संख्या 50 तक पहुंच गई है जबकि 60 और मरीज इसके इलाज का इंतजार कर रहे हैं.''More Related News