
गुजरात: कोचिंग सेंटर पर छापेमारी, कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन कर पढ़ाए जा रहे थे 555 विद्यार्थी
ABP News
गुजरात के एक कोचिंग सेंटर में कोविड-19 गाइडलाइनस के उल्लंघन करते हुए 550 से अधिक विद्यार्थियों को क्लास दी जा रही थी. पुलिस ने जानकारी मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की और कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
गुजरात में राजकोट जिले में छापेमारी के दौरान एक कोचिंग सेंटर में 550 से अधिक विद्यार्थी क्लास लेते हुए मिले हैं. खुलेआम कोविड-19 गाइडलाइनस के उल्लंघन के आरोप में कोचिंग के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल मामला जसदान शहर का है जहां पाबंदी के बावजूद कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन कर एक कोचिंग सेंटर को चलाया जा रहा था. हैरानी की बात है कि यहां एक नहीं, 10 नहीं, 50-100 नहीं बल्कि 550 से अधिक विद्यार्थियों को इस कोचिंग सेंटर पर पढ़ाया जा रहा था. जानकारी के मुताबिक, राजकोट पुलिस अधीक्षक बलराम मीणा ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर के मालिक को गिरफ्तार किया है.More Related News