गुजरात: कोई 10वीं पास तो कोई सिर्फ़ चौथी, भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रियों की शिक्षा पर चर्चा
BBC
गुजरात कैबिनेट का नया मंत्रीमंडल अपेक्षाकृत युवा ज़रूर है लेकिन 52 फ़ीसदी मंत्री कक्षा 12 से कम पढ़ाई वाले हैं.
बीते गुरुवार को गुजरात के नवनियुक्त मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ.
उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों की आय, शिक्षा और उन पर चल रहे क़ानूनी मामलों पर नजर डालें कुछ बातें हैं जो आपका ध्यान खींच सकती हैं.
शपथ ग्रहण समारोह के बाद सोशल मीडिया में मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता पर कई लोगों ने चर्चा की और 'गुजरात मॉडल' पर सवाल उठाए.
भाजपा से भी कइयों ने स्वीकार किया की कुछ मंत्री कम पढ़े लिखे हैं, लेकिन कहा की इसकी वजह से राज्य के प्रशासन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
नए मंत्रियों में से 52 फ़ीसदी मंत्री 30 से 50 साल की उम्र के हैं. कहा जाए तो नया मंत्रीमंडल अपेक्षाकृत युवा ज़रूर है, लेकिन 52 फीसदी मंत्री कक्षा 12 से कम पढ़ाई वाले हैं.