गुजरात के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी भगवद गीता, राज्य के शिक्षा मंत्री ने किया एलान
ABP News
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि छठी से आठवीं कक्षा में भगवद गीता को पाठ्य पुस्तकों में कहानी और पाठ के रूप में पेश किया जाएगा.
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने बड़ा एलान किया. उन्होंने कहा कि शैक्षिक वर्ष 2022-23 से राज्य के स्कूलों में छात्रों को भगवद गीता पढ़ाई जाएगी. शिक्षा मंत्री के मुताबिक स्कूली शिक्षा में भारतीय संस्कृति और ज्ञान प्रणाली को शामिल करने के लिए पहले चरण में, भगवद गीता में निहित मूल्यों और सिद्धांतों को कक्षा 6-12 से स्कूलों में बच्चों की समझ और रुचि के अनुसार पेश किया जा रहा है. इसके अलावा प्रार्थना में भी गीता के श्लोक शामिल करने की योजना है.
गुजरात के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने कहा कि छठी से आठवीं कक्षा में भगवद गीता को पाठ्य पुस्तकों में कहानी और पाठ के रूप में पेश किया जाएगा. कक्षा 9वीं से 12वीं में भगवद गीता को पहली भाषा की पाठ्यपुस्तक में कहानी और पाठ के रूप में पेश किया जाएगा. कक्षा 6 से 12 तक के लिए मुख्य साहित्य/अध्ययन सामग्री (मुद्रित, श्रव्य-दृश्य) प्रदान की जाएगी. अगले शैक्षणिक सत्र से इसे लागू करने की योजना है.