गुजरात के डायमंड मर्चेंट ने भारतीय महिला हॉकी टीम को घर और कार देने का वादा किया
NDTV India
भारत ने मंगलवार को महिला हॉकी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टोक्यो ओलिंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. हालांकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में अर्जेंटीना से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. कांस्य पदक के खेल में भारतीय महिला हॉकी टीम का सामना ग्रेट ब्रिटेन से हुआ, जिसमें भारतीय टीम को जीत मिली. टीम कांस्य पदक जीत चुकी है.
गुजरात के अरबपति हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया ने वादा किया है कि उनकी कंपनी भारतीय महिला हॉकी टीम के उन सदस्यों को 11 लाख रुपये की सहायता प्रदान करेगी, जो घर बनाना चाहते हैं. सावजी पहले भी अपने कर्मचारियों को महंगे तोहफे देने के लिए जाने जाते हैं. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा है कि अगर टीम मेडल जीतकर आती है तो कंपनी हॉकी टीम की उन सदस्यों को 5 लाख रुपये की कार गिफ्ट करेगी, जिनके पास पहले से ही घर है.More Related News