![गुजरात: कुंभ मेला से लौटने वाले 49 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/04/Haridwar-Kumbh-Mela-2021-PTI-photo.jpg)
गुजरात: कुंभ मेला से लौटने वाले 49 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए
The Wire
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की थी कि कुंभ मेला में हिस्सा लेकर राज्य लौटने वाले लोगों को अपने शहरों एवं गांवों में जाने से पहले कोविड-19 की जांच करवानी होगी.
नई दिल्ली: हरिद्वार में कुंभ मेला से गुजरात लौटने वाले 49 लोग पिछले दो दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी रविवार को अधिकारियों ने दी. अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, शनिवार और रविवार को साबरमती रेलवे स्टेशन पर जिन 533 लोगों की जांच की गई, उनमें से 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसका मतलब है कि कुंभ मेला से लौटे करीब 11 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित हैं. प्रशासन ने बताया कि सभी संक्रमितों को नगर के कोविड देखभाल केंद्रों में रखा गया है. विज्ञप्ति में बताया गया कि शनिवार दोपहर को कुंभ से लौटने वाले 313 लोगों की साबरमती में रैपिड एंटीजन जांच की गई. इनमें से 34 लोग संक्रमित पाए गए. इसमें बताया गया कि इन सभी संक्रमितों को कोविड देखभाल केंद्रों में भेजा गया है.More Related News