गुजरात का लापता पटेल परिवार और उनकी अमेरिकन ड्रीम
BBC
गुजरात के चार सदस्यीय परिवार के अमेरिका-कनाडा में मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. बीबीसी की टीम उनके गांव पहुंची और उनके परिजनों और गांववालों से बात की.
गुजरात में गांधीनगर के कलोल तहसील के डिंगुचा गांव में घुसते ही एक सुनसान पड़े बंद गेट वाले बंगले का नज़रों से छूट जाना मुश्किल होगा.
यह बंगला वहां एक ही कतार में बने कई घरों में से एक है. बीते कुछ दिनों से यह घर मीडिया की सुर्खियों में है. यह वही घर है जहां रहने वाले एक परिवार के चार लोग बीते कुछ दिनों से कनाडा से लापता हैं और आशंका जताई जा रही है कि माइनस 35 डिग्री में बर्फ़ीले तूफ़ान का सामना करते हुए हो सकता है इनकी मौत हो गई हो.
इस घर के चार लापता लोगों में जगदीश पटेल, उनकी पत्नी वैशाली पटेल, उनकी बेटी और तीन साल का उनका बेटा शामिल हैं.
हालांकि, भारत सरकार या कनाडा में भारतीय दूतावास या गुजरात सरकार में से किसी की ओर से इस परिवार की मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.