![गुजरात: आणंद में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/16/040539150cb66d9c48a5327dafdcf33e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गुजरात: आणंद में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत
ABP News
गुजरात के आणंद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. आणंद के इंद्रनाज गांव के पास कार और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 10 लोगों की मौते पर ही मौत हो गई.
आणंदः गुजरात के आणंद जिले के इंद्रनाज गांव के निकट एक कार की विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से आज सुबह टक्कर हो गई, जिसमें 10 लोग मारे गए. दुर्घटना में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. तारापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद जिले के वतमान से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘कार में एक बच्चे सहित 10 लोग सवार थे, जिसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. कार में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.’’ दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ेइस भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद 108 एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार से किसी तरह शवों को निकाला गया और फिर इसके बाद पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.More Related News