![गुजरात: अमित शाह ने गोद लिए गए अपने गांव का किया दौरा, वरदायिनी माता मंदिर में पूजा अर्चना की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/21/73327aaae66cea6c594a2807a56d8382_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
गुजरात: अमित शाह ने गोद लिए गए अपने गांव का किया दौरा, वरदायिनी माता मंदिर में पूजा अर्चना की
ABP News
अमित शाह आज से दो दिवसीय दौर पर गुजरात में हैं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शाह ने कहा, 'अब हम सभी को जल्द से जल्द टीका लगाने के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेंगे.'
अहमदाबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर हैं. शाह ने आदर्श संसद ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए अपने गांवों कोलावाड़ा और रूपल का दौरा किया. कोलावाड़ा गांव में उन्होंने एक वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया. वहीं रूपाल गांव में वरदायिनी माता मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद अमित शाह ने राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत से मुलाकात की. इससे पहले सुबह अमित शाह सरखेज-गांधीनगर राजमार्ग (एसजी रोड) पर गांधीनगर के पास दो फ्लाईओवर, वैष्णोदेवी सर्कल के ऊपर और दूसरा खोराज में लोगों को समर्पित किया. इन दोनों फ्लाईओवर से एसजी रोड पर ट्रैफिक काफी कम हो जाएगा.More Related News