![गुजरात: अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ‘अनुच्छेद 370’ आधारित स्पोर्ट्स टूर्नामेंट कराएगी](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/02/amit-shah-pti.jpg)
गुजरात: अमित शाह के लोकसभा क्षेत्र में भाजपा ‘अनुच्छेद 370’ आधारित स्पोर्ट्स टूर्नामेंट कराएगी
The Wire
गुजरात में अमित शाह के प्रतिनिधित्व वाले लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में भाजपा ‘गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग 370’ या ‘जीएलपीएल 370’ के नाम से क्रिकेट और कबड्डी में टूर्नामेंट का आयोजन कराने जा रही है. इसका मक़सद अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित करना है.
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रतिनिधित्व वाले लोकसभा क्षेत्र गुजरात के गांधीनगर में भाजपा ‘गांधीनगर लोकसभा प्रीमियर लीग 370’ (Gandhinagar Loksabha Premier League 370) या ‘जीएलपीएल 370’ (GLPL 370) के नाम से क्रिकेट और कबड्डी में टूर्नामेंट का आयोजन कराने जा रही है.
इसका मकसद अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित करना है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद शहर के भाजपा महासचिव जीतूभाई पटेल ने बताया कि इस लीग का नाम अनुच्छेद 370 के नाम पर रखा गया है, जिसे साल 2019 में अमित शाह के नेतृत्व में निरस्त कर दिया गया था. उन्होंने कहा कि दिसंबर के मध्य में ये टूर्नामेंट शुरू करने की योजना है.
गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रभारी हर्षद पटेल ने बताया, ‘ये कार्यक्रम उन (युवा) मतदाताओं को, जिनके नाम मतदाता सूची में हैं, भाजपा समर्थक बनाने के लिए आयोजित किया गया है. इसके लिए क्रिकेट और कबड्डी का चयन किया गया है. प्रत्येक वार्ड में कम से कम दो टीमें (क्रिकेट और कबड्डी के लिए एक-एक) रखने का लक्ष्य है.’