गुजरातः स्कूल में ‘मेरा आदर्श गोडसे’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, अधिकारी निलंबित
The Wire
वलसाड ज़िले का मामला. यह प्रतियोगिता 14 फरवरी को राज्य सरकार के युवा सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के तत्वावधान में ज़िलास्तरीय 'बाल प्रतिभा शोध स्पर्धा' के तहत एक स्कूल में हुई, जिसमें लगभग 25 सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा पांच से आठवीं तक के छात्रों ने भाग लिया था.
नई दिल्लीः गुजरात सरकार ने वलसाड जिले में स्कूली छात्रों के लिए ‘मेरा आदर्श नाथूराम गोडसे’ विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता कराने की रिपोर्टों के कुछ घंटों बाद बुधवार को एक युवा विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, यह प्रतियोगिता 14 फरवरी को राज्य सरकार के युवा सेवा एवं सांस्कृतिक गतिविधि विभाग के तत्वावधान में जिलास्तरीय बाल प्रतिभा शोध स्पर्धा के तहत कुसुम विद्यालय में हुई, जिसमें लगभग 25 सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा पांच से आठवीं तक की आयुवर्ग के छात्रों ने भाग लिया.
उसी दिन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिए गए.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वसलाड जिले के कलेक्टर क्षिप्रा आग्रे ने कहा, ‘गांधीनगर में सांस्कृतिक विभाग के उच्च अधिकारियों से आदेश मिलने के बाद हमने संबंधित अधिकारी नीताबेन गवली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.’