
गुजरातः रुपाणी सरकार का फैसला, तीन दिनों के लिए बढ़ाया गया आंशिक लॉकडाउन
ABP News
कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए राज्यों की ओर से प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं. कोरोना को रोकने के लिए लॉकडाउन सबसे बड़ा हथियार बनकर सामने आया है. सभी राज्यों की सरकार इस नुस्खे को आजमा रही है जिससे कि मरीजों की संख्या में कमी देखने को मिली है.
गांधीनगरः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को काबू में करने के लिए गुजरात में आंशिक लॉकडाउन को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस बात की घोषणा की है. इससे पहले आंशिक लॉकडाउन 18 मई को सुबह खत्म हो रहा था. नए आदेश के बाद अब आशिंक लॉकडाउन राज्य में 21 मई की सुबह तक रहेगा. कई राज्यों में कोरोना संक्रमण में में सुधार के संकेत मिले हैं. इस सुधार के लिए राज्य सरकार लॉकडाउन को अहम कदम मान रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 36,18,458 रह गयी है और संक्रमण दर भी घटकर 16.98 प्रतिशत हो गई है. मरीजों की संख्या में आई कमी के बाद देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है.More Related News