![गुजरातः मुख्यमंत्री रूपाणी के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ के आरोप में दो पर मामला दर्ज](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2017/12/Vijay-Rupani-PTI.jpeg)
गुजरातः मुख्यमंत्री रूपाणी के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ के आरोप में दो पर मामला दर्ज
The Wire
मामला बनासकांठा का है, जहां 05 से 18 मई के बीच आरोपियों ने अपने यूट्यूब चैनल पर मुख्यमंत्री के भाषण के छह एडिटेड वीडियो अपलोड किए थे. आरोप है कि इन्होंने कथित तौर पर रूपाणी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उनके वीडियो से छेड़छाड़ की.
अहमदाबादः गुजरात के बनासकांठा में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के भाषण के कुछ हिस्सों को लेकर मजाकिया लहजे में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि बनासकांठा के फांगड़ी गांव के दो लोगों भावेश सोढा और राजकुमार सोढा के खिलाफ गुरुवार को वाव तालुका के तहत मावसारी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इन दोनों पर अपने यूट्यूब चैनल ‘मिस्टर बीएस राज कॉमेडी’ पर मुख्यमंत्री रूपाणी के छह एडिटेड वीडियो अपलोड करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. दोनों लोगों पर कथित तौर पर वीडियो से छेड़छाड़ कर सरकार को बदनाम करने और उसकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए गुजरात पुलिस की सीआईडी की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई.More Related News