गुजरातः जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं पर एक और केस, सामने आया ये फर्जीवाड़ा
AajTak
आसाराम के बेटा जेल में बंद है. उसने जमानत के लिए कोर्ट में फर्जी दस्तावेज लगाए थे. इस मामले की हाईकोर्ट ने जांच के आदेश दिए तो हकीकत सामने आई. लिहाजा उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज किया गया है.
जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साईं के खिलाफ अहमदाबाद में एक और मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि सूरत जेल से जमानत के लिए नारायण साईं ने कोर्ट को बताया था कि आसाराम की पत्नी और उसकी मां बीमार है. लिहाजा कोर्ट में फर्जी दस्तावेज में पेश किए गए थे.
बता दें कि नारायण साईं फिलहाल सूरत की लाजपुर जेल में बंद है. जेल से बाहर निकलने के लिए नारायण साईं ने कोर्ट के सामने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किए थे. इनमें कहा गया था कि उसकी मां बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती है. उनके इलाज के लिए जमानत चाहिए. लिहाजा नारायण साईं फर्जी डॉक्य़ूमेंट्स के आधार पर जमानत लेकर बाहर आ गया था.
हाईकोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया कि वह जमानत के कागजात की जांच करें. पुलिस की जांच में यह सामने आया कि नारायण साईं ने गलत दस्तावेज के आधार पर जमानत हासिल की थी. इसके बाद हाईकोर्ट के आदेश पर अहमदाबाद के सोला पुलिस थाने में नारायण साईं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बता दें कि नारायण साईं को सूरत की सेशंस कोर्ट ने जमानत दी थी. नारायण साईं ने कोर्ट में जो सर्टिफिकेट कोर्ट में पेश किए था, उसे गुजरात हाईकोर्ट ने जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया. जांच में ये सामने आया कि नारायण साईं ने सर्टिफिकेट में छेड़छाड़ की थी. गौरतलब है कि नारायण साईं को 26 अप्रैल 2019 को सूरत कोर्ट ने 2013 के रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.